![]() |
तरारा ने कहा है कि वे लोगों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी की जीत का आकलन कर चुके. |
भाजपा विधायक राजीव तरारा ने कहा है कि अमरोहा से भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर इस बार फिर से भारी मतों से विजय हासिल करेंगे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के बीच वार्ता के दौरान कहा कि वे क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर यह आकलन कर चुके कि इस बार भाजपा उम्मीदवार पिछली बार से भी भारी बहुमत प्राप्त करेगा।
विधायक तरारा ने कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी जन हितैषी योजनाओं से लोग संतुष्ट हैं तथा चाहते हैं कि फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाये। ऐसे में सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। अभी तक चुनाव हुई सीटों पर भाजपा भारी बढ़त में है तथा शेष सीटों पर भी यही लहर बरकरार है। उन्होंने दावा किया कि कंवर सिंह तंवर की विजय को लेकर सभी कार्यकर्ता संतुष्ट हैं। केवल मतगणना की प्रतीक्षा है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.