![]() |
डॉ. उत्तम ने कहा कि बीजेपी की यह जीत पार्टी समर्थकों एवं जनता की जीत है. |
भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह प्रजापति के प्रतिष्ठान पर भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनने पर पार्टी समर्थकों के बीच मिष्ठान वितरित कर खुशी मनायी। कार्यकर्ताओं ने झूमकर और नाचकर खुशी का इजहार किया।
डॉ. उत्तम ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी की यह जीत पार्टी समर्थकों एवं जनता की जीत है, जिसका जश्न पूरा देश मना रहा है। यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से मुमकिन हुई है जिनके साथ देश की जनता खड़ी है तथा उत्साह की लहर हर ओर है।
डॉ. उत्तम प्रजापति का कहना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी का नारा -सबका साथ सबका विकास हर दिल में घर किए हुए है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से ओर सश्क्त और समृद्ध बना है।
इस अवसर पर अंकुर नागर, अजब सिंह, रवि सैनी, दलीप रावत, राजपान सैनी, कमल सैनी, विक्रम सिंह प्रजापति, प्रदीप सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, कवि नागर, पिन्टू प्रजापति, सुन्दर सैनी, अजय प्रजापति, दिनेश कुमार, नीटू नागर, राजेश कुमार, सुबे सिंह पाल, सुशील गुर्जर, मुनेन्द्र पाल, रितिक कुमार, गोपाल कृष्ण, विशाल दक्ष आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.