विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

jubilant-environment-day-competition
प्रतियोगिता में क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों से कक्षा 1 से 11 तक के 64 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
विश्व पर्यावरण दिवस पर इस साल की थीम 'वायु प्रदूषण' पर झनकपुरी स्थित श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों से कक्षा 1 से 11 तक के 64 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसे कक्षा अनुसार तीन श्रेणियों व सत्रों में आयोजित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व उपहार देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु रामराय स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द पोखरियाल ने की। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

environment-day-program-gajraula

चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता में पहली श्रेणी (कक्षा 1-5) के तहत ओजस सक्सेना को प्रथम, गुन चौहान को द्वितीय और आम्या को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दूसरी श्रेणी (कक्षा 6-8) के अंतर्गत चेष्ठा शर्मा प्रथम, उदिता सिंह द्वितीय तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि कक्षा 9-11 की प्रतियोगिता में मानसी चौहान, पल्लवी चौहान और पलक चौधरी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

environment-day-in-gajraula

प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 के छात्रों में नन्दनी त्यागी प्रथम, प्रतीक्षा अग्रवाल द्वितीय तथा प्रिया तृतीय रहीं। कक्षा 9-11 श्रेणी में पलक, अभिनव और वंशिका ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषण प्रतियोगिता में विदिशा को प्रथम स्थान मिला। जबकि जूही को दूसरा और मानसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।



5-june-in-gajraula-ramrai-school

सभी संवर्ग के विजयी प्रतिभागियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जेपी मौर्या द्वारा प्रमाण-पत्र एवं एक अमरुद का पौधा तथा उपहार वितरण किया गया। प्रदूषण बोर्ड की बिजनौर प्रयोगशाला से छाया शर्मा, दिव्या अग्रवाल तथा सुभाष चन्द्र द्वारा जल एवं वायु प्रदूषण तथा जल गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण भी छात्र-छात्राओं को दिया गया।

environment-day-celebration

इस अवसर पर सहायक पर्यावरण अभियन्ता अनिल कुमार शर्मा, वैज्ञानिक सहायक सुरेश त्रिपाठी, जुबिलेंट के यूनिट हैड राधेश्याम सिंह, सुनील दीक्षित, वरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.