![]() |
पालिका परिषद की टीम ने दुकानों ने करीब 70 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की. |
पालिका परिषद की टीम ने दुकानों ने करीब 70 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की। कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया है। इसके तहत लगभग 34 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गयी।
गजरौला के शुक्ला मार्केट, थाना चौराहा, बस्ती में परचून आदि की दुकानों, श्रीराम मार्केट आदि में छापेमारी की गयी तथा पॉलीथिन जब्त किया गया। कुछ जगह पालिका परिषद की टीम के साथ दुकानदारों की कहासुनी भी हुई, लेकिन कार्रवाई जारी रही।
जिले में पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम के तहत अमरोहा, मंडी धनौरा, जोया आदि में पॉलीथिन जब्त की गयी तथा कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला गया। जिले भर में यह मुहिम जारी है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.