प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन फिर चलन में

polythene-ban-in-gajraula
कई दुकानदार तथा ठेले वाले ग्राहकों को पॉलीथिन में रख कर सामान बेच रहे हैं.
पॉलीथिन प्रतिबंधित होने के बावजूद खुलेआम प्रयोग की जा रही है। ठेले वालों से लेकर स्थायी दुकानदार तक धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। फल, सब्जी, पकौड़ी जैसे खाद्य पदार्थों को पॉलीथिन में रखकर खुलेआम बेचा जा रहा है।

कुछ दिन पहले पालिका की ओर से साप्ताहिक बाजार में इस तरह के दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की गयी। साथ ही हजारों रुपयों का जुर्माना भी वसूला गया और भविष्य में पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबन्दी की चेतावनी भी दी थी। कुछ दिन मामला शांत रहा तथा बाजार से पॉलीथिन गायब हो गयी। लोग उसके उपयोग से डरने लगे थे।

polythene-ban

धीरे-धीरे लोग फिर पुराने ढर्रे पर ही लौटने लगे हैं और कई दुकानदार तथा ठेले वाले ग्राहकों को पॉलीथिन में रख कर सामान बेच रहे हैं। पालिका को इस पर लगातार नजर रखनी चाहिए तथा फिर से पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.