गजरौला में अचानक बदला मौसम का मिजाज, बरसात के साथ आंधी और ओलावृष्टि

gajraula-rain-picture
आंधी और ओलों से आम को क्षति पहुंचने का अनुमान है.
अचानक आंधी के साथ आयी बरसात और ओलावृष्टि से मौसम की तपन से लोगों को राहत मिली है। आम के बागों के मालिकों को परेशानी महसूस हुई। शाम ढलने से पहले ही अंधेरा छा गया था। उसके बाद तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते आंधी के साथ बरसात शुरु हो गयी।

rain-in-gajraula-picture

बरसात से ग्रामांचलों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी गर्मी की तपन से राहत मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है।

rain-in-gajraula

इस बरसात से चारे की फसल को लाभ होगा। साथ ही आम के बागों में नमी होने से आम को लाभ होगा वहीं इसके विपरीत कच्चे आम गिरने और ओलावृष्टि से आम की फसल में नुक्सान भी होगा।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.