 |
यह आयोजन इस उद्देश्य से किया है ताकि बच्चे स्वच्छता का महत्व जानें..
|
रोटरी क्लब भरतिया ग्राम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए एक और पहल की गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित जोशी तथा उसके जुड़े सदस्यों ने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को रंग-बिरंगी टी-शर्ट वितरित कीं। इस दौरान सभी विद्यार्थियों से अपने देश को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। स्वच्छत भारत अभियान के लिए एक रैली भी निकाली गयी। यह आयोजन इस उद्देश्य से किया है ताकि बच्चे स्वच्छता का महत्व जानें, साफ कपड़े पहनें और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सचिव वरुण कुमार, वरिष्ठ रोटेरियन हितेन्द्र अवस्थी, देवेन्द्र बंसल, मनोज शर्मा, कपिल जोशी, सुनीता पाण्डेय, अनुराधा शर्मा, अमरजीत सिंह व अन्य रोटेरियन शामिल रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.