![]() |
कई माह पूर्व एस्टीमेट जमा करने के बावजूद बहुत से किसानों को विद्युत कनैक्शन तक जारी नहीं किए जा रहे. |
भाकियू जिलाध्यक्ष डूंगर सिंह का कहना है कि किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा कर बिजली बिल बढ़ा दिए गये लेकिन 10-12 घंटे भी नियमित आपूर्ति नहीं हो रही। एक-एक कर बिजली से आधा पानी कच्ची नालियां ही पी जाती हैं। यदि 15-20 घंटे लगातार बिजली आए तो सूखे में सिंचाई हो सकती है। अन्यथा नहीं।
गजरौला, हसनपुर, जोया तथा अमरोहा के किसान आएदिन भाकियू के झंडों के नीचे विद्युत समस्याओं के लिए तपती दोपहरी में भूखे-प्यासे धरने हो रहे हैं। विद्युत अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें कोरे आश्वासन देकर टरका देते हैं। यही वजह है कि किसान सूखे से मुकाबला करने में पूरी तरह सफल नहीं हो रहे। फसलों में मौसमी मार से भारी नुक्सान हो चुका और अभी भी किसी राहत की शीघ्र उम्मीद नहीं।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.