![]() |
तेजवीर सिंह को समारोह में मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. |

इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधात्मिक गुरु प्रकाश भाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरिसिंह सिंह, विधायक नागौर मकराना रूपाराम मरावतिया, पी.एस कलवानिया -अध्यक्ष राजस्थान वेलफ़ेयर फाउंडेशन, रामावतार पलसानिया -सचिव राजस्थान वेलफ़ेयर फाउंडेशन वरिष्ठ समाजसेवी, बीजेपी नेता हरिराम किवाडिया, सर छोटूराम एजुकेशन शिक्षण संस्था के चेयरमेन चौ. आज़ाद सिंह लाकड़ा तथा तेजाजी फ़ाउंडेशन से रामस्वरूप चौधरी आदि।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.