![]() |
कभी जर्जर रहा यह सरकारी स्कूल अब श्रेष्ठ स्कूलों की सूची में है. |
पहले हम आपको कई साल पुरानी तस्वीरों से रुबरु कराते हैं, जब तिगरी का प्राइमरी स्कूल बदहाल दौर से गुज़र रहा था। तब सब कुछ भगवान भरोसे था। ये तस्वीरें 2013 के जनवरी में गजरौला टाइम्स द्वारा खींची गयी थीं -
जरुर पढ़ें विशेष रिपोर्ट : बुनियादी शिक्षा में गुणात्मक बदलाव के अग्रदूत जोगिन्दर सिंह
2019 की यह तस्वीरें बहुत सुकून पहुंचाती हैं। आप खुद देखकर कह सकते हैं कि तिगरी का जर्जर, बदहाल और मरणासन्न विद्यालय किस तरह एक जज़्बे और हिम्मत की वजह से नये रुप में हमारे सामने है -
जरुर पढ़ें विशेष रिपोर्ट : बुनियादी शिक्षा में गुणात्मक बदलाव के अग्रदूत जोगिन्दर सिंह
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.