जुबिलेंट की ओर से 15 हजार से ज्यादा पौधे लगाये जायेंगे

plantation-in-jubilant-factory
गन्ना आयुक्त मनीश चौहान और डीएम उमेश मिश्र ने जुबिलेंट परिसर में पौधारोपण किया.
जुबिलेंट परिसर में प्रदेश के गन्ना आयुक्त व जिलाधिकारी ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. के इकाई प्रमुख व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रदेश के वरिष्ठ आइएएस एवं गन्ना आयुक्त मनीश चौहान ने इस दौरान कहा कि पर्यावरण की उन्नति के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए। अमरोहा डीएम उमेश मिश्र ने भी पौधारोपण किया। दोनों ने जुबिलेंट द्वारा हरियाली व पर्यावरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

plantation-in-jubilant-factory

इकाई प्रमुख राधेश्याम सिंह ने बताया कि चालू मानसून सत्र में परिसर में 15 हजार से अधिक पौधे लगाए जायेंगे। महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुनील दीक्षित ने बताया कि प्लांट व कालोनी का एक तिहाई से भी अधिक भाग हरियाली से आच्छादित है। साथ ही भरतिया फाउंडेशन द्वारा भी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को निशुल्क पौध वितरण कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, शैलेन्द्र अरोड़ा, अमित जोशी, सुनीता पाण्डेय, अनुराधा शर्मा, गगन पंत, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.