![]() |
इस बार शासन ने पहले ही जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था घोषित कर दिया है. |
इस बार शासन ने पहले ही जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था घोषित कर दिया है। अध्यक्ष सरिता चौधरी ने तैयारी का दायित्व अपने कंधों पर लिया है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। भाजपा नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

जरूर पढ़ें : गंगा मेले में बेहतर सुविधाओं की तैयारी, जिला पंचायत और प्रशासन जोर-शोर से जुटा
सामाजिक चिंतक अब्दुल सलाम मेव का कहना है कि आंचलिक पत्रकार जीएस चाहल, चमन सिंह, उमेश शर्मा, महिपाल सिंह तथा स्व. अलीहसन सैफी दशकों से मेले को राजकीय घोषित कराने की आवाज उठाते रहे। जिसे योगी सरकार ने पूरा किया। वैसे भाजपा विधायक राजीव तरारा की कोशिश से यह मांग पूरी हुई। उन्हें दूसरी सुविधाओं के लिए कोशिश करनी चाहिए।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.