डीएम उमेश मिश्र ने अफसरों को दिए त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश

dm-amroha-meeting
कलैक्ट्रेट सभागार में डीएम उमेश मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ.
आगामी त्योहारों के मद्देनजर अमरोहा जिलाधिकारी और एसपी ने अफसरों व गणमान्यों के साथ चर्चा की। त्योहारों को लेकर कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश दे दिए गये हैं।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम उमेश मिश्र ने आबकारी अधिकारी को इसके मद्देनज़र निर्देश दिए। उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस भी मनाया जाएगा।

कलैक्ट्रेट सभागार में डीएम उमेश मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गयी। अग्रसेन जयंती, गांधी जयंती, दशहरा, बाबा फरीदी का वार्षिक उर्स आदि पर सुरक्षा-व्यवस्था के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं।

dm-amroha-meeting-photo

डीएम उमेश मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष सभी त्योहार आपसी मेलजोल के साथ मनाए जाते रहे हैं। इस बार भी शासन और प्रशासन की पूरी तैयारी है ताकि किसी तरह की कोई घटना न घटे और माहौल शांतिपूर्ण रहे।

साथ ही महिला सुरक्षा, रुट डायवर्जन आदि पर भी चर्चा हुई।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.

और नया पुराने