![]() |
इसी के साथ नयी कमेटी ने रामलीला मंचन की तैयारी शुरु कर दी है. |
रामलीला कमेटी के संरक्षक पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में अनिल सिंघल के व्यावसायिक स्थल पर आयोजित बैठक में मथुरा-वृन्दावन से रामलीला कलाकार लाये जाने का निर्णय लिया गया।
डॉ. एल.सी. गहलौत, अमरजीत कोहली, शशिकांत शर्मा और योगेश गर्ग की सलाह पर रामलीला के भव्य मंचन की तैयारियों का खाका तैयार किया जाएगा।
रामलीला कमेटी के सभी सदस्य चाहते हैं कि इस बार अच्छे से अच्छे कलाकार लाये जायें। जिसके लिए मथुरा-वृन्दावन में संपर्क साधा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर में रेलवे स्टेशन, बस्ती तथा नाईपुरा तीनों स्थल पर अलग-अलग रामलीला कमेटियों द्वारा रामलीलाओं का मंचन होता है। तीनों ही स्थानों पर दर्शकों की अच्छी तादाद रहती है।
दशहरे पर ललिता देवी मंदिर क्षेत्र में रावण दहन का कार्यक्रम होता है। जिसमें शहर के साथ ग्रामांचलों से भी भारी भीड़ उमड़ती है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.