![]() |
सागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन गजरौला के छात्रों ने अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा. |
छात्रों का कहना है कि शासन आदेशानुसार दो साल में 82,000 से अधिक रुपये नहीं लिए जा सकते लेकिन कॉलेज ने इस बात का उल्लंघन किया और सब छात्रों से बीस हजार रुपये विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त शुल्क ले लिया।
रिजल्ट अपूर्ण आने के बाद कॉलेज में संपर्क करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा रिजल्ट पूर्ण कराने के नाम पर एक हजार रुपये अतिरिक्त भी ले लिए जबकि रिजल्ट आज की तारीख तक अपूर्ण ही है।

अब रिजल्ट अपूर्ण आने के बाद सभी छात्र परेशान हैं और उनके तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट अपूर्ण होने के कारण चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म नहीं भरे जाएंगे।
इस कारण सभी छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं और आगामी महीने में TET व CTET की परीक्षा है जिसकी तैयारी सही से नहीं हो पा रही है।
इस सम्बंध में आज सभी छात्रों ने अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा तथा उनसे कॉलेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व रिजल्ट जल्द से जल्द पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के छात्र अनूप सिंह, विवेक यादव, अंकुर सेठी, रूसी यादव, गिजाला, अंजली, पारुल, मोहित गुर्जर, सचिन, शीतल, हितेश आदि उपस्थित रहे।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.