अमरोहा में बुखार का प्रकोप, मौतों का सिलसिला जारी, सेहत महकमा खुद कई बीमारियों का शिकार

hospital-in-gajraula-photo
लोग बुखार और कई संक्रामक रोगों की चपेट में हैं. पर्याप्त दवायें भी उपलब्ध नहीं हैं.
जिले में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ग्रामांचलों में चिकित्सा का अधिकांश दारोमदार झोलाछापों पर होने से स्थिति और भी बदतर होती जा रही है। आयेदिन बुखार से मरने वालों की खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। कई जगह परेशान लोग उचित इलाज न होने के कारण प्रदर्शन करने को बाध्य हैं, लेकिन प्रशासन और चिकित्सा विभाग चैन की नींद में हैं। जोया के निकट सरकड़ी अजीज, गजरौला से सटे गांव सलेमपुर गोसाईं तथा हसनपुर के खादर क्षेत्र में कई सौ लोग, स्त्री और बच्चे भयंकर बुखार की चपेट में हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अकेले सलेमपुर में पांच सौ से अधिक बुखार पीड़ित घरों में पड़े तप रहे हैं।

हमने कुछ समय पहले सलेमपुर गोसाईं के बिना डॉक्टर के अस्पताल पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। यहां एक फार्मेसिस्ट के सहारे काम चलाया जा रहा है। जबकि ब्लॉक का सबसे बड़ी आबादी का यह गांव बुखार और कई संक्रामक रोगों की चपेट में है। पर्याप्त दवायें भी यहां उपलब्ध नहीं हैं। परेशान लोग गांव के अप्रशिक्षित चिकित्सकों से इलाज कराने को मजबूर हैं। 
जरूर पढ़ें : कई बीमारियों का शिकार सलेमपुर का स्वास्थ्य केन्द्र 

hospital-in-salempur

यही नहीं शहरों से दूर बसे दूसरे गांवों में तो झोलाछाप चिकित्सकों के अलावा कोई विकल्प ही नहीं। उनके यहां मरीजों की भीड़ है। कई दिनों तक ठीक नहीं होने वाले अथवा गंभीर हालत होने पर मरीज शहरों की ओर दौड़ लगाते हैं। वहां भी अनजाने में अधिकांश मरीज झोलाछापों के चंगुल में फंस जाते हैं। बुखार से हो रही मौतों का यह बड़ा कारण है।

गजरौला के तिगरी, नगलिया मेव, टोकरा पट्टी, चकनवाला आदि खादर क्षेत्र के अधिकांश गांवों में भी बुखार का प्रकोप है। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट अफसरों की कृपा पर झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। 

अमरोहा के जिला अस्पताल और जनपद के तमाम सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों तथा दवाईयों की कमी का रोना तामीरदार रोते देखे जा सकते हैं। सेहत महकमा स्वयं ही लाइलाज बीमारियों की चपेट में है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.