![]() |
मुम्बई में हुए सम्मान समारोह में एशिया की 100 नामचीन कंपनियों ने शिरकत की थी. |
मुम्बई के पांच सितारा होटल ‘दा अर्किड’ में एक रंगारंग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एसीसी, गोदरेज, सिपला, डाबर, नेस्ले, अल्ट्राटेक, रेमण्ड्स, कोका कोला आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. ने अवार्ड प्राप्त किया। गजरौला स्थिति इस कंपनी ने इमर्जिंग सप्लाई-चैन लीडर ऑफ़ द इयर और प्रोडक्टिविटी इम्प्रूवमेंट इन सप्लाई चैन अवार्ड हासिल किया। कंपनी की ओर से यह पुरस्कार सप्लाई-चैन के हैड अमित चौधरी और उनके सहयोगी सुमित जोशी ने प्राप्त किया। जुबिलेंट के यूनिट हैड राधेश्याम सिंह व जनसंपर्क महाप्रबंधक सुनील दीक्षित ने दोनों अधिकारियों को यहां पहुंचने पर बधाई दी। एक साथ दो पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कंपनी में जश्न का माहौल है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.