![]() |
दिसंबर की 8, 15, 22 और 29 तारीख में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. |
एसडीओ युवराज सिंह ने कहा है कि गजरौला के 132केवी उपकेन्द्र के यार्ड के मुख्य बेस पर तार बदलने का कार्य किया जायेगा। इस वजह से दिसंबर की 8, 15, 22 और 29 तारीख में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
गजरौला बिजलीघर से जुड़े गजरौला टाउन, खादगूजर, हसनपुर ग्रामीण, अटारी मुरीदपुर और सिहाली जागीर में उपभोक्ताओं को रविवार को दिन में बिजली नहीं दी जायेगी। इसलिए बिजली अफसरों से लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.