खतरनाक खंभे दुघर्टनाओं का सबब, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

electricity-poles-in-india
बिजली विभाग असुरक्षित खम्भों को ठीक या सुरक्षित करने पर ध्यान नहीं दे रहा.
सड़कों के किनारे कई जगह आड़े-तिरछे खड़े खंभे दुघर्टनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। विजय नगर में सुन्दर सिंह के मकान से सटा खंभा टूट के कगार पर है। उसपर दो ओर से भारी केबिलों का भार है। जिनपर बन्दर लटकते रहते हैं। खंभा बार-बार एक ओर को झुकता है। दूसरी ओर सपोर्ट वायर न होने से वह टूट सकता है। इसके पास स्कूल के बच्चों को उतार-चढ़ाव के समय स्कूल वाहन खड़े होते हैं। कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इसी तरह कई जगह खतरनाक स्थिति में विद्युत पोल हैं। बिजली वाले उन्हें ठीक या सुरक्षित करने पर ध्यान नहीं देते। मीटर बाहर लगाने के बजाय इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

electricity-poles-in-gajraula

-टाइम्स न्यूज़़ गजरौला.