![]() |
दीपेंद्र ने जून 2018, दिसंबर 2018, जून 2019 की नेट परीक्षाएँ भी उत्तीर्ण की हैं. |
इससे पहले उन्होंने जून 2018, दिसंबर 2018, जून 2019 की नेट परीक्षाएँ भी उत्तीर्ण की हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरु चंद्रशेखर आजाद को देते हैं।
दीपेंद्र का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत रुझान है और उनका भावी संकल्प शिक्षा के क्षेत्र में अनुपम कार्य करने का है। दीपेंद्र ने यूपीटेट, सीटेट जैसी सभी परीक्षाएँ भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की हैं। दीपेंद्र के पिताजी कमल सिंह जवाहर इंटर कॉलेज, बुकलाना बुलंदशहर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
इस खुशी के मौके पर उनके मित्रों और उनके कॉलेज द्वारा बधाई दी गयी।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.