![]() |
किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व यह योजना शुरु की थी. |
दरअसल भाजपा लोकसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की सत्ता गंवा चुकी थी। ऐसे में उसे किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व किसान सम्मान निधि योजना शुरु कर दी। जिसकी पहली किश्त के दो हजार रुपए कुछ किसानों के खातों में चुनाव से पूर्व भिजवा दिए। इसका लाभ भाजपा को मिला। उसे भारी बहुमत मिल गया। ऐसे में बहुत से किसान योजना के लाभ से वंचित रहे। सरकार या उसके अफसर कुछ भी कहें लेकिन किसानों को लाभांवित करने में प्रदेश सरकार विफल रही है।

अमरोहा जनपद में दो लाख किसानों ने योजना में आवेदन किया लेकिन 1-40 लाख किसानों को ही लाभ मिला है। साठ हजार को अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली। इन किसानों ने नियमानुसार आवेदन किया है। अब जांच का बहाना बना कर टाल-मटोल किया जा रहा है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.