![]() |
अमरोहा जिले का औद्योगिक नगर गजरौला स्मार्ट सिटी के द्वार पर दस्तक दे चुका है. |

नागपाल दंपत्ति गजरौला वासियों से चुनाव में किए वायदों पर खरे उतरे हैं। मात्र दो वर्षों में ही उन्होंने नगर को स्वच्छ, सौन्दर्ययुक्त तथा सुविधाजनक बना दिया। अतिक्रमण मुक्त, चौड़ी, स्वच्छ और दर्शनीय फव्वारों से सड़कें अपनी अलग पहचान में हैं। पूरे शहर में सभी वार्डों में सार्वजनिक स्वच्छ शौचालय बनवाने से लोगों को राहत मिली है तथा गंदगी के साम्राज्य से मुक्ति मिली है। बाजार को बहुत व्यवस्थित कर यातायात अवरोध बिल्कुल समाप्त कर दिया गया है। जरुरी स्थानों पर सड़क निर्माण किया गया है और यह सिलसिला जारी है। थाना चौराहा और चौपला पर अतिक्रमण खत्म कर यातायात सुलभ और सुचारु कर दिया गया है।

संक्षेप में यही कहा जा सकता है कि अंशु नागपाल और देवेन्द्र नागपाल ने चुनाव के दौरान जो कहा था, कर दिखाया। गजरौला स्मार्ट सिटी के द्वार पर दस्तक दे चुका। अभी अंशु नागपाल का आधे से अधिक कार्यकाल बाकी है।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला