![]() |
जाट संसद में कई मंत्री, सांसद, विधायक, आईएएस तथा आईपीएस अधिकारी भी शामिल हुए. |

जाट संसद में भारत की आजादी, विदेशी हमलावरों के खिलाफ साहसी मुकाबले, देश की एकता और अखंडता के लिए दिए बलिदानों तथा बड़ी आबादी का पेट भरने के लिए अन्न उत्पादन में योगदान पर चर्चा की गई। सेना और खेलों में अग्रणी इस बिरादरी के विद्वान वक्ताओं ने अपने अतीत और वर्तमान पर विस्तार से चर्चा की और साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए तमाम जाट बिरादरी को एक मंच पर साझा विचार का फैसला किया। जाट संसद में जहां 55 देशों के जाट भाई शामिल हुए वहीं देश के अनेक प्रतिष्ठित जाट महानुभावों ने भी हाजिरी दी।
कई मंत्री, सांसद, विधायक, आईएएस तथा आईपीएस अधिकारी भी शामिल हुए।
गोवा के राज्यपाल सतपाल मलिक, हरियाणा के मंत्री रणजीत चौटाला, दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलौत, सतीश पुनिया, बबीता फोगाट, गजरौला से डॉ. श्याम सिंह तथा तेजपाल सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
~टाइम्स न्यूज़ नई दिल्ली.