जुबिलेंट ने शुद्ध पेयजल के लिए चार लाख नवासी हजार दिए

jubilant-umesh-mishra-dm
पतेई खादर में जल निगम की पाइप लाइन ठप्प पड़ी थी.
हसनपुर तहसील के गांव पतेई खादर में पांच सालों से भी अधिक समय से ठप्प पड़ी पेयजल व्यवस्था को सुचारु कराने के लिए जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन ने चार लाख नवासी हजार का चैक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपा।

जल निगम द्वारा गांव में वर्षों पूर्व जो लाइन बिछाई थी वह बिछाने के बाद ही बस्ट हो गई थी। गांव वालों ने घटिया सामग्री लगाने की शिकायतें की गईं। कोई सुनवाई न होने से पांच साल से भी अधिक समय से गांव में पेयजल की समस्या बरकरार है।

जरुर पढ़ें : जल निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्रामीण पेयजल योजना

ग्रामीणों ने गजरौला स्थित जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन से सहायता की मांग की। इस जनहित के कार्य के लिए फाउंडेशन आगे आई। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तथा जरुरत के मुताबिक राशि प्रदान करने का फैसला लिया।

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के महाप्रबंधक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने अमरोहा के डीएम उमेश मिश्रा को चार लाख नवासी हजार का चैक सौंपा। इस मौके पर ​जल निगम के अधिशासी अभियंता भी मौजूद थे। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन से सम्बद्ध अमर जीत सिंह और सतेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। डीएम ने इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.