राजीव तरारा ने विधायक निधि से दस लाख दिए

rajeev-tarara
धनौरा विधायक राजीव तरारा कोरोना उन्मूलन में सहयोग देने वाले जिले के पहले नेता.
धनौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव तरारा ने कोरोना उन्मूलन में सहयोग के लिए अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपये अवमुक्त कराने को सीडीओ को लिखा है। विधायक ने कहा है कि यह राशि क्षेत्र में मास्क, सेनिटाइज़र आदि जरुरी सुविधाओं पर खर्च की जाए। यह राशि सीएमओ को प्रदान करने का निर्देश विधायक द्वारा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद अमरोहा में अभी तक कोरोना उन्मूलन के लिए किसी भी विधायक, सांसद अथवा जनप्रतिनिधि ने कोई भी राशि देने का साहस नहीं दिखाया। सबसे पहले बसपा नेता शुभनीत सिंह ने अपने कारोबार से पांच लाख रुपए शासन को भेंट किए। राजीव तरारा इस दिशा में धन मुहैया कराने वाले दूसरे नेता हैं।

rajeev-tarara-vidhayak-letter-pad

अभी तक बेरोजगार हुए दैनिक मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए कोई नेता, कारोबारी, समाजसेवी अथवा धार्मिक संगठन आगे नहीं आया। सरकार की ओर से भी अभी तक किसी को किसी तरह की सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी। लिहाजा गरीब मजदूर गंभीर समस्याओं में उलझ गये हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

और नया पुराने