![]() |
धनौरा विधायक राजीव तरारा कोरोना उन्मूलन में सहयोग देने वाले जिले के पहले नेता. |
उल्लेखनीय है कि जनपद अमरोहा में अभी तक कोरोना उन्मूलन के लिए किसी भी विधायक, सांसद अथवा जनप्रतिनिधि ने कोई भी राशि देने का साहस नहीं दिखाया। सबसे पहले बसपा नेता शुभनीत सिंह ने अपने कारोबार से पांच लाख रुपए शासन को भेंट किए। राजीव तरारा इस दिशा में धन मुहैया कराने वाले दूसरे नेता हैं।

अभी तक बेरोजगार हुए दैनिक मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए कोई नेता, कारोबारी, समाजसेवी अथवा धार्मिक संगठन आगे नहीं आया। सरकार की ओर से भी अभी तक किसी को किसी तरह की सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी। लिहाजा गरीब मजदूर गंभीर समस्याओं में उलझ गये हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.