राशन डीलर और ग्राम प्रधानों से विधायक का संवेदनशील आग्रह : 'हर जरुरतमंद तक पहुंचायें राशन का एक-एक दाना'

rajeev-tarara-gajraula-mla
सरकार के निर्देशों के अनुसार कोरोना उन्मूलन के लिए समझदारी से जनसेवा में जुटने की अपील की.
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने अपने क्षेत्र के तमाम राशन डीलरों और ग्राम प्रधानों से राशन पूरी ईमानदारी से उसके हकदारों को उपलब्ध कराने की अपील की है। विधायक ने दोनों जिम्मेदारों को स्मरण कराया कि उनकी ओर से किसी पर भी बीते तीन साल के कार्यकाल में किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया और न ही कोई भी मांग रखी बल्कि सभी की जरुरत पर मदद की है। उन्होंने कहा कि अचानक आयी इस विपत्ति के मुकाबले को हम सभी को एकजुट होना है तथा जरुरतमंदों की हर प्रकार से मदद करनी है।

विधायक ने कहा है कि सरकार द्वारा जरुरतमंदों के लिए जारी किए अनाज और राशन का एक-एक दाना उसके हकदारों तक पहुंचाना मानव धर्म है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और राशन डीलरों को भगवान को साक्षात मानकर तमाम राशन को हकदारों को उपलब्ध कराना चाहिए। इस नाजुक समय में वे राशन डीलरों और ग्राम प्रधानों से पुरजोर अपील और आग्रह कर रहे हैं। किसी भी राशन हकदार का एक दाना भी मारना सबसे बड़ा पाप होगा। यह कानूनी तथा प्राकृतिक दोनों तरह के न्याय का उल्लंघन है।

जरुर पढ़ें : गरीबों को भोजन के लिए विधायक राजीव तरारा की रसोई रात-दिन चालू, समाजसेवा के ढोलबाज नेपथ्य में

विधायक राजीव तरारा ने तमाम कार्यकर्ताओं से भी सरकार के निर्देशों के अनुसार कोरोना उन्मूलन के लिए समझदारी से जनसेवा में जुटने की अपील की।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.