कोरोना के खिलाफ मुहिम में आर्थिक मदद की पहल : शुभनीत सिंह देंगे शासन को पांच लाख

shubneet-singh-gajraula
शुभनीत का कहना है कि हम सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोरोना जैसे शत्रु से लड़ने को आगे आना चाहिए.
मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमेन और पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. ब्रजपाल सिंह के बेटे, युवा उद्यमी शुभनीत सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी मुहिम को बल प्रदान करने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। वे कल जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पांच लाख का बैंक ड्राफ्ट भेंट करेंगे। शुभनीत सिंह जनपद अमरोहा में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बड़ी आर्थिक सहायता की पहल की है। अभी तक किसी भी निजि व्यवसायी, उद्यमी, एनजीओ अथवा किसी भी सामाजिक संगठन की ओर से इस तरह का कदम नहीं उठाया गया।

शुभनीत सिंह की इस पहल की सभी ने सराहना की है। शुभनीत का कहना है कि हम सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोरोना जैसे शत्रु से लड़ने को आगे आना चाहिए। इस युवा देशभक्त की पहल दूसरे लोगों को निश्चित तौर पर आगे आने को प्रेरित करेगी।

साथ में पढ़ें : गजरौला की जुबिलेंट लाइफ साइंसेज में तैयार होगा सैनिटाइज़र, तैयारियां तेज़

शुभनीत सिंह मूलरुप से गजरौला ब्लॉक के नगला माफी गांव के मूल निवासी हैं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद पुश्तैनी कृषि और पेट्रलोलियम व्यवसाय में संलग्न हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.