![]() |
शुभनीत का कहना है कि हम सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोरोना जैसे शत्रु से लड़ने को आगे आना चाहिए. |
शुभनीत सिंह की इस पहल की सभी ने सराहना की है। शुभनीत का कहना है कि हम सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोरोना जैसे शत्रु से लड़ने को आगे आना चाहिए। इस युवा देशभक्त की पहल दूसरे लोगों को निश्चित तौर पर आगे आने को प्रेरित करेगी।
साथ में पढ़ें : गजरौला की जुबिलेंट लाइफ साइंसेज में तैयार होगा सैनिटाइज़र, तैयारियां तेज़
शुभनीत सिंह मूलरुप से गजरौला ब्लॉक के नगला माफी गांव के मूल निवासी हैं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद पुश्तैनी कृषि और पेट्रलोलियम व्यवसाय में संलग्न हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.