 |
अधिकांश हैंड ओवर टैंक निर्माण के बाद सफलता से चल ही नहीं पाये.
|
जल निगम में व्याप्त घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण जनपद में ग्रामांचलों में शुद्ध पेयजलापूर्ति को चलाई जा रही योजनायें ठप्प पड़ी हैं। अधिकांश हैंड ओवर टैंक निर्माण के बाद सफलता से चल ही नहीं पाये जबकि ज्यादातर पाइप लाइनें या तो बस्ट हो गईं अथवा बिना चालू हुए ही पड़ी हैं। यह हाल दो चार साल से नहीं बल्कि दशकों पूर्व बने ऐसे नलकूप, टंकियां और पाइप लाइनों को बनाने के बाद कोई सुध लेने तक नहीं आया।
जरुर पढ़ें :
जुबिलेंट ने शुद्ध पेयजल के लिए चार लाख नवासी हजार दिए
कई जगह वर्षों से काम बीच में पड़ा है। रोना वही कि पैसा नहीं है। जहां पैसा पूरा मिला, वहां गुणवत्तापरक काम के अभाव में योजनायें ठप्प हैं। पतेई खादर में ठप्प पाइप लाइन धनाभाव में नहीं, जल निगम में व्याप्त धांधली के कारण ठप्प पड़ी थी।
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.