![]() |
अमरोहा जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है. |
बुधवार से पहले तक जिले में कोरोना के केवल 17 मामले थे। आज सुबह लखनऊ से संक्रमित लोगों की सूची प्राप्त हुई। दो दिन पूर्व 65 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। 40 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है जिसमें 5 पोजिटिव पाए गये हैं जबकि 35 लोगों की जांच में वे निगेटिव हैं। 15 की जांच के सैंपल दोबारा भेजे जाएंगे।
संक्रमित लोगों में दो लोग असम, एक-एक बिहार, गुजरात तथा दिल्ली के रहने वाले हैं। सभी लोग जिले में जमात के लिए आए थे। सभी को लॉकडाउन के दौरान पकड़ा गया था। उन्हें तभी क्वारंटाइन कर लिया गया था। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे।
जरुर पढ़ें : अमरोहा के पहले कोरोना पॉज़िटिव स्वस्थ हो घर लौटे, कहा -'कोरोना को मजाक न समझें'
अमरोहा जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन पर लॉकडाउन को और कड़ा करने का दवाब बढ़ गया है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.