![]() |
गजरौला के लक्ष्मी नगर के अलावा अमरोहा और जोया के छह मोहल्लों को भी सील किया गया है. |
गजरौला के लक्ष्मीनगर में दो कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने के बाद मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया। अमरोहा और जोया के छह मोहल्लों को भी सील किया गया है। पुलिस की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि इन मोहल्लों में न कोई बाहर से आ सकता है, न भीतर से बाहर जा सकता है। खाद्य पदार्थ व अन्य जरुरतों के लिए फोन नंबर जारी कर दिए गये हैं।
देखें अमरोहा जिले की कुछ तस्वीरें :

















गजरौला में लॉकडाउन के दौरान की 20 तस्वीरें देखें >>