प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर देश भर में हुई दीपावली

diwali-corona-photo
पीएम मोदी के आहवान पर कोरोना को हराने के लिए सामूहिक संकल्प का परिचय दिया गया.
प्रधानमंत्री की अपील पर देश भर में दीपावली सा नज़ारा देखने को मिला। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश की जनता से अपील की थी कि कोरोना को हराने के लिए सामूहिक संकल्प का परिचय दिया। इसलिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि से रोशनी की जाए। घर की सभी लाइटों को नौ मिनट के लिए बुझा दिया जाए। पीएम की अपील पर लोगों ने नौ मिनट तक सामूहिक रुप से रोशनी बंद कर मोमबत्ती, ​दीए जलाये या टॉर्च की फ्लैशलाइट से उजाला किया।

देखें गजरौला और आसपास की कुछ तस्वीरें -

diwali-corona-photo

diwali-corona-photo

diwali-gajraula

diwali-corona-photo

diwali-corona-virus-photo

gajraula-corona-pic

-टाइम्स न्यूज़.