 |
पीएम मोदी के आहवान पर कोरोना को हराने के लिए सामूहिक संकल्प का परिचय दिया गया.
|
प्रधानमंत्री की अपील पर देश भर में दीपावली सा नज़ारा देखने को मिला। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश की जनता से अपील की थी कि कोरोना को हराने के लिए सामूहिक संकल्प का परिचय दिया। इसलिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि से रोशनी की जाए। घर की सभी लाइटों को नौ मिनट के लिए बुझा दिया जाए। पीएम की अपील पर लोगों ने नौ मिनट तक सामूहिक रुप से रोशनी बंद कर मोमबत्ती, दीए जलाये या टॉर्च की फ्लैशलाइट से उजाला किया।
देखें गजरौला और आसपास की कुछ तस्वीरें -
-टाइम्स न्यूज़.