![]() |
अधिकारियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमरोहा जिले में किए जा रहे प्रयासों को परखा. |
अधिकारियों के साथ डीएम उमेश मिश्रा, एसपी विपिन ताडा, एसडीएम धनौरा शशांक चौधरी, सीओ मोनिका यादव, ईओ विजेन्द्र पाल, चिकित्साधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।

गजरौला में लक्ष्मी नगर मोहल्ला हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यहां तीन लोगों को कोरोना संक्रमण पाया गया था जिसके बाद से मोहल्ला सील करने के बाद इसके आसपास के कई मोहल्लों को सील कर दिया गया था।
सील किए गये मोहल्लों में अतरपुरा, फाजलपुर, विजय नगर, कवि नगर, बसंत विहार, नाईपुरा, मछली मंडी, अल्लीपुर शामिल हैं।

प्रशासन की ओर से हॉटस्पॉट क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं।
जिन लोगों को क्वारंटीन सैंटरों में भर्ती किया गया है समय-समय पर डीएम और एसपी वहां का जायजा लेते रहते हैं।
नोडल अधिकारी सैंथिल पांडियन ने यहां की सब्जी मंडी, मोहल्लों आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि वे अचानक आकर यहां दौरा कर सकते हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.