![]() |
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर अब लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर सख्ती बढ़ाई जा रही है.. |
गजरौला के लक्ष्मीनगर मोहल्ले के दो भाईयों के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद गजरौला में भी कड़ाई से लॉकडाउन पालन करने को कहा जा रहा है। संबंधित इलाकों को सेनिटाइज करने का काम तेजी से चल रहा है।
![]() |
गजरौला के मोहल्ला लक्ष्मीनगर में पहले ही लोगों ने बैरिकेटिंग लगा दी थी. |
अमरोहा के मोहल्ला चौक में कोरोना संक्रमित अब दो लोग हो गये हैं। यहां का एक टैक्सी चालक जमातियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता था। उसकी कार में गजरौला के लक्ष्मीनगर के दो और गुजरात के सूरत के दो लोग जोया के टिकिया फत्तेहपुर गांव में जमात में शामिल हुए थे। पुलिस ने कुल नौ लोगों को जांच के लिए पकड़ा था। उन्हें 4 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 तारीख को उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये। उनमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, जिसमें दो जमाती गजरौला के भी हैं।
कल दिन में ही मोहल्ला चौक में डीएम उमेश मिश्र और एसपी विपिन ताड़ा पहुंचे। नगर पालिका की ओर से वहां सेनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया गया। जोया के जामा मस्जिद इलाके में भी बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
अभी तक अमरोहा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं थे, लेकिन पिछले दो दिनों में उनकी संख्या सात हो गई है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अब लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर सख्ती बढ़ा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों से बाहर न निकलें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करें।
~टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.