देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3374 हुई, 267 ठीक हुए

corona-virus-mask-gajraula
कोरोना वायरस संक्रमण के हवा से फैलने का अभी तक कोई प्रमाण सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस के अबतक 3374 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें संक्रमण हुआ है। जबकि 79 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरोना से अबतक 267 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार से 472 नए मामले सामने आये हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है।

उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि कोरोना हवा से फैले इसका अभी तक कोई प्रमाण सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तबलीगी जमात के कारण इजाफा हुआ है। देश में हॉटस्पॉट जिलों के डीएम से बातचीत जारी है और उनसे फीडबैक लिया जा रहा है। लॉकडाउन प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। इस दौरान 75 हजार लोगों को भोजन आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत के तहत वायरस की जांच व इलाज मुफ्त किया जायेगा।

corona-virus-photo

देश भर में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इसे धीरे-धीरे उसके बाद कुछ जिलों से खत्म करने की प्रक्रिया चालू की जा सकती है। जबकि यूपी का गौतमबुद्धनगर कोरोना वायरस संक्रमितों का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक कर दी गई है। जिले में 40 से अधिक मरीज सामने आए हैं। उधर वाराणसी में कोरोना से पहली मौत हुई है।

दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12 लाख से ज्यादा हो गई है। 64,700 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हुई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले चौबीस घंटे में 630 लोगों की जान गई जिससे वहां मौत का आंकड़ा 8400 हो गया है। इटली में शनिवार को 681 लोगों की मौत हुई। वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार चली गई है।

-टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो.