अमरोहा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ बढ़कर 17 हुए, सात नए केस सामने आए

corona-virus-pendemic-amroha
अमरोहा जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए थे.
अमरोहा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। आज स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट के हवाले से सात लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। रविवार तक अमरोहा जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 10 थे।

पिछले दिनों जिले के फत्तेहपुर गांव में गुजरात से आए जमातियों सहित 31 लोगों को बुढ़नपुर में क्वारंटाइन किया गया था। उनमें से पांच लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। उन्हें खांसी, बुखार की शिकायत थी। इसके अलावा जोया के दो लोगों के भी नमूने जांच हेतु लिए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये भी कोरोना आशंकित थे। सभी सैंपल को जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया था। जांच रिपोर्ट सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई। भेजे गये सैंपलों में 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्कों की भी खोज की जा रही है।

hospital-in-gajraula-photos

7 कोरोना संक्रमितों में एक व्यक्ति रजबपुर का बताया जा रहा है। एक गांव फत्तेहपुर, एक कालाखेड़ा गांव और एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति अमरोहा के मोहल्ला दरबारे कलां का है। जबकि दो बिहार तथा एक लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं।

अमरोहा जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 10 से बढ़कर 17 तक पहुंचने के बाद लॉकडाउन को और सख्त करने की तैयारी की जा रही है।

रामपुर में भी अमरोहा जिले के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। ये सभी टांडा में जमात के लिए एक माह पूर्व अमरोहा से गये थे। जब टांडा में जमात से जुड़े लोग संक्रमित पाए गये तो इन्हें भी क्वारंटाइन किया गया था। सभी का सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कल आयी। इसमें अमरोहा के रहने वाले सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। ये लोग अभी रामपुर में भर्ती हैं।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.