गजरौला के लिए अच्छी खबर : कोरोना को मात देकर घर लौटे लक्ष्मी नगर के दोनों भाई

gajraula-corona-photos
मुरादाबाद अस्पताल से अमरोहा जिले के 5 लोग कोरोना से मुक्त होकर अपने घर लौट आये हैं.
कोरोना संक्रमण को मात देकर गजरौला के लक्ष्मी नगर निवासी दो भाई घर लौट आए हैं। फूलों की वर्षा व तालियां बजाकर चौपला पर उनका स्वागत किया गया। उन्हें अब अपने घर में 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। भाईयों की मां भी कोरोना संक्रमित हो गयी थीं जो अभी अस्पताल में ही हैं।

आज मुरादाबाद अस्पताल से अमरोहा जिले के 5 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट आये हैं। इनमें दो लोग गजरौला के हैं।

corona-gajraula

लक्ष्मी नगर के रहने वाले उवैदुर्रहमान और अताउर्रहमान बीते महीने की 19 तारीख को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में पहुंचे थे। बाद में जब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए तो पुलिस ने वहां तथा आसपास के इलाके के लोगों की लोकेशन को ट्रेस करना शुरु किया। गजरौला के दोनों भाईयों की लोकेशन भी उसी दौरान वहां मिली। उन्हें 6 अप्रैल को जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया। बाद में सैंपल जांच को भेजे गये तो रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी।

gajraula-brothers
gajraula-ambulance

उसके बाद उनके परिवार के बाकी सदस्यों की जांच हुई, जिसमें भाईयों की मां की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव थी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की गयी थी। मोहल्ला लक्ष्मी नगर को सील कर दिया गया। बाद में लक्ष्मी नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। फिर गजरौला के कई मोहल्लों को भी सील किया गया जिसमें अतरपुरा, अल्लीपुर, नाईपुरा, विजय नगर, कवि नगर, फाजलपुर आदि के नाम शामिल हैं।

gajraula-corona-pics

दोनों भाईयों के स्वस्थ होकर घर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। साथ ही यह गजरौला वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब भाईयों की मां का इलाज चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि वे भी जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी।

गजरौला में अब एक कोरोना संक्रमण का मामला रह गया है, जबकि पहले यहां 3 मामले थे। जिले में कुल पांच लोगों को वापस उनके घर भेजा गया है जिनमें गजरौला के दो भाई भी शामिल हैं। इस तरह अभी तक जिले में 6 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

कुल 25 संक्रमण के मामले यहां सामने आए थे। 6 लोगों के ठीक हो जाने के बाद अमरोहा जिले में 19 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला अमरोहा.