![]() |
मुरादाबाद अस्पताल से अमरोहा जिले के 5 लोग कोरोना से मुक्त होकर अपने घर लौट आये हैं. |
आज मुरादाबाद अस्पताल से अमरोहा जिले के 5 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट आये हैं। इनमें दो लोग गजरौला के हैं।

लक्ष्मी नगर के रहने वाले उवैदुर्रहमान और अताउर्रहमान बीते महीने की 19 तारीख को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में पहुंचे थे। बाद में जब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए तो पुलिस ने वहां तथा आसपास के इलाके के लोगों की लोकेशन को ट्रेस करना शुरु किया। गजरौला के दोनों भाईयों की लोकेशन भी उसी दौरान वहां मिली। उन्हें 6 अप्रैल को जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया। बाद में सैंपल जांच को भेजे गये तो रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी।


उसके बाद उनके परिवार के बाकी सदस्यों की जांच हुई, जिसमें भाईयों की मां की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव थी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की गयी थी। मोहल्ला लक्ष्मी नगर को सील कर दिया गया। बाद में लक्ष्मी नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। फिर गजरौला के कई मोहल्लों को भी सील किया गया जिसमें अतरपुरा, अल्लीपुर, नाईपुरा, विजय नगर, कवि नगर, फाजलपुर आदि के नाम शामिल हैं।

दोनों भाईयों के स्वस्थ होकर घर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। साथ ही यह गजरौला वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब भाईयों की मां का इलाज चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि वे भी जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी।
गजरौला में अब एक कोरोना संक्रमण का मामला रह गया है, जबकि पहले यहां 3 मामले थे। जिले में कुल पांच लोगों को वापस उनके घर भेजा गया है जिनमें गजरौला के दो भाई भी शामिल हैं। इस तरह अभी तक जिले में 6 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
कुल 25 संक्रमण के मामले यहां सामने आए थे। 6 लोगों के ठीक हो जाने के बाद अमरोहा जिले में 19 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला अमरोहा.