 |
विजय नगर, अतरपुरा, फाजलपुर, कवि नगर, तिगरिया भूड़, आदि को सील कर दिया गया.
|
गजरौला का मोहल्ला लक्ष्मी नगर हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद अब विजय नगर, अतरपुरा, फाजलपुर, कवि नगर, तिगरिया भूड़, मछली मंडी, नाईपुरा आदि मोहल्लों को भी सील कर दिया गया है। लक्ष्मी नगर को 7 अप्रैल को ही सील कर दिया था। यहां दो भाईयों में कोरोना संक्रमण मिला था। उनके परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया था।
लक्ष्मी नगर के हॉटस्पॉट होने के बाद उसके एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों में जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर चैक-अप करेगी।
 |
विजय नगर में पहले ही कुछ युवाओं ने बैरिकेडिंग कर दी थी. |
विजय नगर, फाजलपुर आदि मोहल्लों के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग को अचानक लगा दिया। इन मोहल्ले के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। गजरौला के कई मोहल्लों के सील होने के बाद यहां अफवाहों का बाजार भी गर्माने लगा है। लोगों ने चर्चा शुरु कर दी थी कि नगर में कुछ जगह कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इसकी वजह से मोहल्ले सील किए गए हैं। जबकि ऐसा नहीं है। एसडीएम शशांक चौधरी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों में रहें, लॉकडाउन का पालन करें।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.