गजरौला के हॉटस्पॉट क्षेत्र पर रहेगी ख़ास नज़र

gajraula-update
लोगों को अनाउंसमेंट द्वारा भी हिदायत दी है कि लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें.
हॉटस्पॉट क्षेत्र में आने वाले मोहल्लों में जरुरी सामानों की होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर जारी किए जा चुके हैं। फल-सब्जी, दूध और दवाई के लिए विक्रेताओं के संपर्क नंबरों की सूचियां लोगों को दी गयी हैं।

लोगों को अनाउंसमेंट द्वारा भी हिदायत दी है कि लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। कोई व्यक्ति घर से बाहर न निकले। यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करते आप पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए नियमों का पालन करें।

gajraula-covid-photos

गजरौला के हॉटस्पॉट क्षेत्र में किराना, दूध आदि की होम डिलीवरी करने वालों के फोन नंबर यहां क्लिक कर देखें >>

वहीं उपजिलधिकारी शशांक चौधरी ने कहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सामान सिर्फ होम डिलीवरी द्वारा उपलब्ध होगा। कोई सब्जी-फल आदि का ठेला मोहल्लों में नहीं जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

उधर अमरोहा में बिना पास कोई भी वाहन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर सकता। अमरोहा में पांच हॉटस्पॉट हैं जिनमें मोहल्ला चौक, दरबारे कलां, आदि शामिल किए गये हैं।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.