 |
गजरौला में हॉटस्पॉट क्षेत्र में आने वाले सभी मोहल्लों को सील कर दिया गया है.
|
लॉकडाउन के दौरान अमरोहा जिले में कई जगह हॉटस्पॉट घोषित किए गये हैं जिसके आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। गजरौला का लक्ष्मी नगर तीन कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने की वजह से हॉटस्पॉट है। यहां से सटे मोहल्लों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सभी मार्गों पर अवरोधक लगाकर आवाजाही को रोकने की कोशिश की है। इस वजह से कुछ दिक्कतें भी लोगों के सामने आ रही हैं। खासकर किसान परिवारों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। गेहूं को समेटने तथा अन्य कृषि कार्यों से उन्हें अपने खेतों में जाना पड़ता है। इस वजह से बुग्गी तथा ट्रैक्टरों आदि नहीं जा पा रहे। जबकि सरकार ने कृषि से जुड़े लोगों को आवाजाही की छूट दे रखी है।
अमरोहा जिले में अभी तक 23 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उसके बाद यहाँ 22 केस हैं।
गजरौला टाइम्स लाया है गजरौला की कुछ ख़ास तस्वीरें :
आजकल इन रास्तों पर गिने-चुने लोग ही गुज़र रहे हैं. यह आम दिनों में काफी व्यस्त मार्ग रहता था. मुख्य मार्ग पर अवरोधक लगाकर रास्ते को सड़क की ओर से पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है.
नौकरीपेशा लोगों को मोहल्ला सील होने से सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा. तस्वीर में दिखायी दे रहे कर्मचारी जहाँ काम करते हैं वहाँ की दूरी पैदल तय नहीं की जा सकती. यातायात की अन्य व्यवस्था बंद है. बाइक अवरोधक होने की वजह से नहीं निकल सकती.
लोग समय बिताने के लिए कुछ इस तरह बैठ जाते हैं.
गजरौला में जरुरी चीज़ों की सप्लाई हो रही है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गये हैं. दूध, सब्जी आदि घर बैठे मंगवा सकते हैं.
हॉटस्पॉट क्षेत्र में बैंक भी बंद कर दिए हैं. गजरौला एचडीएफसी बैंक के बाहर तैनात एक सुरक्षाकर्मी.
गजरौला में कई मोहल्लों के मार्गों को अवरोधक लगाकर सील कर दिया है. जरुरी सामानों की सप्लाई यहीं से की जा रही है.
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें लोगों को उचित दर पर राशन उपलब्ध करा रही हैं.
गजरौला रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक सफाईकर्मी.

लॉकडाउन के बाद गजरौला के रेलवे स्टेशन पर कुछ इस तरह का नज़ारा रहता है. कुछ मालगाड़ियाँ ज़रूर चल रही हैं.
गजरौला स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी. शहर की कुछ बैंक खुली हैं.

गजरौला में मेडिकल स्टोर खुले हैं. सिर्फ़ हॉटस्पॉट क्षेत्र में सभी तरह की दुकानें बंद की गयी हैं. वहाँ सेवाओं के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिए गये हैं.
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा)