प्रबुद्ध नागरिकों का लॉकडाउन के सख्ती से पालन का आग्रह

gajraula-corona
सभी गणमान्यों ने इस वैश्विक आपदा पर तमाम देशवासियों से एकजुटता के साथ खड़े रहने का आहवान किया है.
कोरोना के खिलाफ जंग के दूसरे चरण के आरम्भ होते ही नगर के प्रबुद्ध तथा सजग नागरिकों ने लोगों से अपील की है कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जारी संक्रमण से बचाव के उपायों का सभी लोग सख्ती से पालन करें। जहां तक संभव हो घर से बाहर कदम न रखें। कोरोना वायरस की दवाई न बनने तक इससे बचाव ही बेहतर उपाय है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरुरी है।

नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्याम सिंह, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार कश्यप, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तथा एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के एमडी चौ. वीरेन्द्र सिंह तथा युवा समाजसेवी नवीन गर्ग ने लोगों को कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है तथा चिकित्सा विशेषज्ञों और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। इन सभी गणमान्यों ने इस वैश्विक आपदा पर तमाम देशवासियों से एकजुटता के साथ इसके खिलाफ खड़े रहने का आहवान किया है। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुए संपन्न लोगों से अनुरोध किया है कि खाना खाने से पहले अपने आसपास के घरों में भी पता रखें कि उनके पास पर्याप्त खाद्य सामग्री या जरुरी चीज़ें हैं या नहीं। जरुरतमंदों को भोजन कराने के बाद ही स्वयं भोजन करें। विपत्ति में हमें पहले से अधिक एकजुटता की जरुरत है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा)