डॉ. जिंदल ने धनौरा में जरुरतमंदों को राशन प्रदान किया

jindal-hospital-dhanaura
लोगों को आटा, चावल, दाल, चीनी आदि आम जरुरत की चीज़ें मुहैया करायीं.
जिंदल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बीएस जिंदल की ओर से नगर पालिका द्वारा निर्देशित मोहल्ले महादेव, सैनी नगर, सुभाष नगर, शिवपुरी, विजय नगर आदि में जरुरतमंदों को संपूर्ण राशन प्रदान किया गया। इन मोहल्लों के लोगों को आटा, चावल, दाल, चीनी आदि आम जरुरत की चीज़ें मुहैया करायी गयीं।

dhanaura-dr-jindal-photo
jindal-hospital-dhanaura

उल्लेखनीय है कि डॉ. बीएस जिंदल शुरु से ही नगर में जरुरतमंदों को राशन आदि निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें राशन का तमाम खर्च डॉ. बीएस जिंदल ही उठा रहे हैं। इसके लिए पालिका परिषद ने केवल जरुरतमंदों को चिन्हित किया है।

-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.