![]() |
लोगों को आटा, चावल, दाल, चीनी आदि आम जरुरत की चीज़ें मुहैया करायीं. |


उल्लेखनीय है कि डॉ. बीएस जिंदल शुरु से ही नगर में जरुरतमंदों को राशन आदि निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें राशन का तमाम खर्च डॉ. बीएस जिंदल ही उठा रहे हैं। इसके लिए पालिका परिषद ने केवल जरुरतमंदों को चिन्हित किया है।
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.