![]() |
सभी कोरोना वॉरियर्स के जज़्बे को सलाम करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है. |
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज की गजरौला इकाई में कॉलोनी परिसर में घरेलू कामवाली अथवा कामवाले कार्यरत हैं। उनके लिए कंपनी राशन की व्यवस्था कर रही है। सभी को राशन वितरित किया गया।

जिला प्रशासन एवं थाना पुलिस आदि को आवश्यकतानुसार सेनिटाइज़र उपलब्ध कराया जा रहा है।
इकाई के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुनील दीक्षित व जुबिलेंट फाउंडेशन को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार व अमरजीत सिंह ने सभी कोरोना वारियर्स के जज़्बे को सलाम करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। इस दौरान डॉ. एम.एस. रे भी मौजूद रहे।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.