![]() |
नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से 15,000 सेनिटाइजर की शीशी वितरित की जायेंगी. |

कोरोना के खिलाफ मुहिम में जुबिलेंट कई स्तर पर शुरु से सेवायें दे रहा है। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुनील दीक्षित और जुबिलेंट सीएसआर के विकास कुमार और अमरजीत यादव की टीम इस तरह की गतिविधियों में पूरी तरह समर्पित है।

नगर पालिका परिषद सभासद चौ. तेजपाल सिंह सहित कई लोगों ने जुबिलेंट की इस मुहिम का जोरदार स्वागत किया है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.