![]() |
इससे पूर्व जुबिलेंट ने पीएम कोविड केयर फंड के लिए 10 करोड़ की राशि दी है. |
जुबिलेंट के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुनील दीक्षित ने कंपनी की ओर से अपर जिलाधिकारी गुलाबचन्द को 100 पीपीआई किट तथा 1500 सेनिटाइजर की शीशी प्रदान कीं। एडीएम ने कोरोना के खिलाफ मुहिम में शामिल होने के लिए कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सप्लाई चैन हैड कृपाल सिंह भी मौजूद रहे।

जरुर पढ़ें : जुबिलेंट ने गजरौला के घर-घर निशुल्क सेनिटाइजर पहुंचाया
साथ में पढ़ें : कोरोना वॉरियर्स की मदद हेतु निरंतर सक्रिय जुबिलेंट फाउंडेशन, मास्क व राशन वितरण
इससे पूर्व जुबिलेंट ने पीएम कोविड केयर फंड के लिए 10 करोड़ की राशि दी है। इसके अलावा कंपनी निर्धन परिवारों को राशन भी मुहैया कराने में जुटी हुई है। साथ ही घर-घर जाकर गजरौला में सेनिटाइजर की शीशियां निशुल्क बांटी गयी हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा)