![]() |
लॉकडाउन के बावजूद जुबिलेंट जीवन रक्षक दवायें तथा उनका मेटीरियल तैयार कर रही है. |
लॉकडाउन के बावजूद जुबिलेंट जीवन रक्षक दवायें तथा उनका मेटीरियल तैयार कर रही है। इससे फैक्ट्री के अधिकांश कर्मचारी काम कर रहे हैं। साथ ही जरुरी दवाओं की उपलब्धता भी सुचारु है।
यही नहीं कंपनी प्रतिदिन सौ लीटर सेनिटाइज़र निशुल्क उपलब्ध करा रही है। जिला तथा तहसील प्रशासन के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में भरतिया फाउंडेशन हर संभव कोशिश में जुटी है।
उल्लेखनीय है जुबिलेंट लाइफ साइंसेज से सम्बद्ध भरतिया फाउंडेशन सामाजिक सरोकारों के साथ गंभीरता से सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में वह पहले से भी अधिक सक्रिय है।
फाउंडेशन को-आर्डिनेटर विकास कुमार और अमरजीत यादव ने कहा कि कोरोना को मिटाने में जुटे तमाम चिकित्सक, उनके सहायक, पुलिस बल और दूसरे सरकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। वे खतरों की परवाह किए बिना रात-दिन काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जुबिलेंट सभी मोरचों पर कोरोना के खिलाफ संघर्ष में जुटी है।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.