कोरोना के खिलाफ बड़ी तैयारी के साथ आगे आया जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन

jubilant-life-sciences-gajraula
लॉकडाउन के बावजूद जुबिलेंट जीवन रक्षक दवायें तथा उनका मेटीरियल तैयार कर रही है.
कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए भरतिया फाउंडेशन ने कई मारचों पर तैयारी तेज कर दी है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गजरौला के जो मजदूर घर बैठ गये हैं। ऐसे असहाय और दैनिक मजदूरों को फाउंडेशन ने 15 लाख रुपयों का राशन तथा जरुरी खाद्य पदार्थ एकत्र किए हैं। एक हज़ार पैकेट इस समय तैयार हैं। इनमें आटा, दाल, चावल, खाद्य तेल और हरी सब्जियां आदि सामान शामिल हैं। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सुनील दीक्षित ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार गरीब, असहाय तथा दिहाड़ी मजदूरों को ये सामग्री मुहैया करायी जाएगी। यह सिलसिला भरतिया फाउंडेशन तब तक जारी रखेगी जब तक कोरोना से जंग खत्म नहीं होगी।

लॉकडाउन के बावजूद जुबिलेंट जीवन रक्षक दवायें तथा उनका मेटीरियल तैयार कर रही है। इससे फैक्ट्री के अधिकांश कर्मचारी काम कर रहे हैं। साथ ही जरुरी दवाओं की उपलब्धता भी सुचारु है।

यही नहीं कंपनी प्रतिदिन सौ लीटर सेनिटाइज़र निशुल्क उपलब्ध करा रही है। जिला तथा तहसील प्रशासन के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में भरतिया फाउंडेशन हर संभव कोशिश में जुटी है।

उल्लेखनीय है जुबिलेंट लाइफ साइंसेज से सम्बद्ध भरतिया फाउंडेशन सामाजिक सरोकारों के साथ गंभीरता से सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में वह पहले से भी अधिक सक्रिय है।

फाउंडेशन को-आर्डिनेटर विकास कुमार और अमरजीत यादव ने कहा कि कोरोना को मिटाने में जुटे तमाम चिकित्सक, उनके सहायक, पुलिस बल और दूसरे सरकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। वे खतरों की परवाह किए बिना रात-दिन काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जुबिलेंट सभी मोरचों पर कोरोना के खिलाफ संघर्ष में जुटी है।

~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.