हसनपुर विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने एक करोड़ रुपए की धनराशि दी

hasanpur-vidhayak-khadagwanshi
इससे पूर्व भी हसनपुर विधायक खड़गवंशी 11 लाख रुपए की राशि दे चुके हैं.
हसनपुर विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए दी है। इससे पूर्व भी विधायक 11 लाख रुपए की राशि दे चुके हैं। उन्होंने यह राशि कोरोना वायरस के निजात के लिए किए जा रहे चिकित्सा व्यवस्था के सुधार व सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए दी है।

mahendra-khadagwanshi-hasanpur

महेन्द्र खड़गवंशी ने उप जिलाधिकारी विजय शंकर को अपने आवास पर 1 करोड़ रुपए की निधि का सह​मति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है। यदि हमें इस महामारी में एकजुट होकर लॉकडाउन में बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग अपनायें तो कोरोना को हराया जा सकता है।

~टाइम्स न्यूज़ हसनपुर.

और नया पुराने