![]() |
'प्रत्येक नागरिक लॉकडाउन तथा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करे'. |
मनीष त्यागी ने कहा कि यह जरुरी है कि प्रत्येक नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से अपनाए। यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे समाज के हित के लिए आवश्यक है। लॉकडाउन सरकार ने इसी उद्देश्य से किया है ताकि कोरोना जैसी भीषण महामारी से जनता को बचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं या उसका पालन नहीं कर रहे, वे खुद के साथ-साथ अपने परिवार तथा देश को खतरे में डाल रहे हैं।
मनीष ने दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि किस तरह एक व्यक्ति से उसके परिवार तथा आसपास रहने वाले कई सदस्य कोरोना संक्रमित हुए। उस घटना से सबक लिया जा सकता है। ऐसी घटनायें दोबारा न हों तथा कोरोना को परास्त करने के लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए, जो बेहद जरुरी है। इसलिए प्रत्येक नागरिक लॉकडाउन तथा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करे। यह सभी के हित के लिए है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).