मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में विधायक तरारा ने एक करोड़ रुपए व एक माह का वेतन दिया

rajeev-tarara-covid-fund
इससे पूर्व तरारा अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये शुरु में ही दान कर चुके हैं.
विधायक राजीव तरारा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व सीडीओ अमरोहा को कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए व एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फंड में देने का पत्र सौंपा।

rajeev-tarara-corona

इससे पूर्व तरारा अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये शुरु में ही दान कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने एक माह के वेतन को प्रधानमंत्री राहत कोष और एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।

rajeev-tarara-covid-letter

25 मार्च से विधायक ने गजरौला, धनौरा तथा बछरायूं में अपने खर्च से मोदी-योगी रसोई चला रखी है। यहां से जरुरतमंदों तक भोजन के पैकेट तैयार कर पहुंचाये जा रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ से कोरोना के बचाव के लिए मास्क भी तैयार किए हैं।

जरुर पढ़ें : कोरोना के खिलाफ कई मोरचों पर सक्रिय हैं विधायक तरारा, दो माह का वेतन दिया, तीन रसोईयां चालू कीं, हाथ से मास्क भी बनाए

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).