 |
शीघ्र ही जनसहयोग से विधायक राजीव तरारा इतनी ही राशि सरकार को और भेजेंगे.
|
धनौरा विधायक राजीव तरारा जहां अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक और दूसरे सहयोग दे रहे हैं वहीं समाज के संपन्न लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। उनकी प्रेरणा से क्षेत्र के 34 लोगों ने पांच लाख छह हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए विधायक को दिए। जिन्हें उन्होंने पीएम कोविड केयर फंड में भेज दिया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जनसहयोग से वे इतनी ही राशि सरकार को और भी भेजेंगे। प्रेषित धनराशि में सोरन सिंह ने 1,50,000 रुपए, स. जगजीत सिंह ने 1,00,000 रुपए तथा शेष लोगों ने सामर्थ्य अनुसार सहयोग राशि दी है। इन लोगों में करतार सिंह, लाल सिंह, जुगल किशोर, करन सिंह, सुधीर चौधरी, पंकज चाहल, सतवीर सिंह, मोहिन्द्र सिंह, मुकुल बंसल, मोहित गर्ग, हरेन्द्र अलुना, योगेश, सुशील सिद्धू, गंगासरन सिंह, अरविन्द कुमार, सुनील, पवन चौधरी, नकुल, विट्ठल, आकाश बंसल, सतपाल सिंह पाल, सुरेन्द्र सिंह औलख, राहुल चौहान आदि शामिल हैं।
राजीव तरारा ने पांच लाख छह हजार रुपए का चैक जिलाधिकारी उमेश मिश्र व एसपी विपिन ताड़ा को सौंपा।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).