![]() |
जुबिलेंट जिला प्रशासन तथा विधायक के आहवान पर भोजन आदि का नियमित वितरण कर रही है. |
दूसरी बार लॉकडाउन घोषित होने पर लोगों से अधिक सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। औद्योगिक नगर गजरौला में जहां धनौरा विधायक राजीव तरारा दिन-रात लॉकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों को भोजन आदि प्रदान करने तथा क्षेत्र की स्थिति पर पूरी तरह नजर गढ़ाये हैं, उसी प्रकार उन्होंने दूसरे संपन्न लोगों को भी जरुरतमंदों का सहयोग करने का आग्रह किया है। उनके प्रयास से कई लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आए हैं तथा नकद राशि से लेकर भोजन आदि का सहयोग जरुरतमंदों के लिए कर रहे हैं।

विधायक तरारा ने गजरौला, बछरायूं तथा धनौरा में मोदी-योगी रसोईयां चालू करायी हैं जहां से ताजा तैयार भोजन जरुरतमंद परिवारों तक भेजा जा रहा है। इन तीनों स्थानों की रसोइयों का खर्च विधायक वहन कर रहे हैं जबकि कई कार्यकर्ता भोजन तैयार करने का काम कर रहे हैं। सरकार अथवा कोई अन्य संस्था इन रसोइयों के लिए किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं कर रही।

नगर की सबसे बड़ी औद्योगिक कम्पनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. जिला प्रशासन तथा विधायक राजीव तरारा के आहवान पर भोजन, उसके कच्चे माल, आटा, दाल, चावल आदि का नियमित वितरण कर रही है। घर-घर मुफ्त सेनिटाइजर भिजवाया जा रहा है। मास्क वितरण भी जारी है। अस्पतालों तथा नगर पंचायत को प्रतिदिन पचास लीटर निशुल्क सेनिटाइजर कम्पनी पहले लॉकडाउन के समय से लगातार दे रही है। कई अन्य स्तरों पर कम्पनी सेवायें दे रही है। सरकार के खजाने के लिए भी कम्पनी राहत कोष में काफी धन दे चुकी है। उधर टेवा एपीआई थोड़ी सेवा करने ओर बढ़ी है। कई समाजसेवी संगठन तथा जनसेवी लोगों ने भी अपने स्तर से समाज सेवा के लिए कदम बढ़ाए हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).